‘दीपदान’ के साथ ‘सतरंगी सप्ताह’ शुरू, लिलिपौण्ड के पास हुआ मुख्य कार्यक्रम

बीकानेर। सतरंगी सप्ताह की शुरूआत शनिवार को दीपदान के साथ हुई। जिले के समस्त शहरी क्षेत्रों में दीपक प्रज्वलित करते हुए ‘शत-प्रतिशत मतदान’ का संदेश दिया गया। मुख्य कार्यक्रम लिलिपौण्ड के पास हुआ। जहां ग्यारह सौ दीपक जलाए गए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत सात दिनों तक मतदान केन्द्र स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महा-त्यौहार में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो, इस उद्देश्य से पिछले दो महीनों से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिले में मतदाता जागरुकता के लिए अनेक नवाचार भी किए गए। यह प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब 6 मई को प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगा और दूसरों को प्रेरित करेगा। अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने कहा कि प्रत्येक मतदाता निर्बाध तरीके से मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक आधारभूत व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केन्द्र तक लाने और वापस छोड़ने का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सतरंगी सप्ताह के प्रत्येक कार्यक्रम के लिए कलर थीम, स्लोगन, गीत और प्रतिभागियों का निर्धारण किया गया है। इस श्रृंखला में ‘दीपदान’ का आयोजन ‘वायलेट’ कलरथीम पर किया गया। इस दौरान ‘हम भी वोट करेंगे, हम भी गर्व करेंगे’ स्लोगन तथा ‘हर शहर में जन-जन उठेंगे, मतदान की कीमत समझेंगे’ गीत प्रसारित किया गया। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि बीकानेर के अलावा देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा में भी कार्यक्रम हुआ। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरुकता अभियान से अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं लगातार जुड़ रही हैं। सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. राकेश हर्ष, जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इस्माइल और डूंगर काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने भी मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एमएस काॅलेज की उपाचार्य डाॅ. पुष्पा चैहान, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास, सीओ स्काउट जसवंत सिंह सहित स्कूल-काॅलेज स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य एवं काॅलेज विद्यार्थी मौजूद रहे। रविवार को लेंगे ‘महासंकल्प’ सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में महासंकल्प होगा। मुख्य कार्यक्रम कलक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8ः30 बजे होगा। स्वीप प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि इस दौरान आरएसी और पुलिस के बैंड सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरंेगे। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम मतदान का महासंकल्प दिलवाएंगे। उन्होंने बताया कि ‘इंडिगो’ कलरथीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में ‘लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करेंगे वोट’ संदेश प्रसारित किया जाएगा।