रोटरी मरूधरा द्वारा सेटेलाइट के विकास कार्यो का लोकार्पण कल

प्रांतपाल प्रियेश भंडारी, उद्योगपति जगतनारायण कल्ला, दानदाता मेघाराम गोदारा, शिव शक्ति मल्हम परिवार के साथ अस्पताल अधीक्षक डाॅ बी.एल. हटीला, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष रहेगें उपस्थित बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा सेटेलाइट जिला अस्पताल मे करवाये गये विकास कार्यो का लोकार्पण कल प्रातः 11 बजे समारोह पूर्वक किया जायेगा। क्लब के सचिव राजेश बवेजा ने बताया कि क्लब मरूधरा द्वारा राजकीय एसडीएम जिला सेटेलाइट चिकित्सालय में करवाये गये विकास कार्यो का लोकार्पण जोधपुर से आ रहे प्रांतपाल प्रियेश भंडारी, उद्योगपति जगतनारायण कल्ला, दानदाता मेघाराम गोदारा, शिव शक्ति मल्हम परिवारजन व अस्पताल अधीक्षक डाॅ बी.एल. हटीला तथा क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष करेंगें। आयोजन संयोजक आनन्द आचार्य के अनुसार क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष कि देखरेख मे क्लब द्वारा जनाना वार्ड, मेडिकल ओपीडी, सर्जिकल ओपीडी, जनाना ओपीडी को पुर्ण सुसज्जिकरण करते हुए आकर्षक पेंटिग के साथ रख रखाव रिपेयरिंग व रंग-रोगन, आधुनिक विद्युतिकरण, नये पर्दे तथा एल्युमिनियम के गेट, बाथरूम का रिपेयरिंग, रंग रोगन, बारिश के दौरान टपकती छत की रिपेयरिंग, एयरकंडीशन्ड व फर्नीचर सहित विभिन्न विकास कार्य करवाये गये है। आयोजन संयोजक मनोज गुप्ता ने बताया कि क्लब के आर्थिक सहयोग के साथ साथ भामाशाह मेघाराम गोदारा द्वारा वार्ड के नवीनीकरण सुसज्जिकरण करवाया गया है तथा जलमंदिर का निर्माण स्व. बुलाकी अग्रवाल की स्मृति मे शिवशक्ति मल्हम परिवार द्वारा करवाया गया है। इस अवसर पर रोटेरियन डाॅ विक्रम तंवर, डाॅ विनय गर्ग, लक्ष्मीनारायण सुथार, उज्जवल गोलछा, मनोज सोलंकि, ऋषि धामु, मनोज कुड़ी, नवीन चैहान, नितेश दफ्तरी, राजीव माथुर, अर्पित अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी, डाॅ अम्बुज गुप्ता, अमित व्यास, डाॅ सन्दीप खरे सहित सेटेलाइट अस्तपाल के चिकित्सक डाॅ विजय लक्ष्मी व्यास, डाॅ भुपेंन्द तिवारी सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहेगें।