बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करें। गौतम ने जिले में लोकसभा चुनाव को सुगमता एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। गौतम शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों का नियमित सुपरविजन किया जाए, ताकि जहां भी कमियां दिखें, उन्हें दूर कर मतदाताओं को मतदान के लिए बेहतर सुविधाएं व वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण करते रहें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाओं, मतदान दल प्रशिक्षण, मतदान दल रवानगी स्थल तथा वाहनों की उपलब्धता के बारे में प्रकोष्ठ प्रभारियों से जानकारी लीे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को इवीएम व वीवीपैट मशीन के साथ ही चुनाव से जुड़ी संपूर्ण सामग्री उनके बैठने के स्थान पर ही उपलब्ध हो जानी चाहिए, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहलेे ही कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान के पश्चात पोलिंग पार्टियां देर रात तक पाॅलिटेक्निक काॅलेज में इवीएम व वीवीपैट मशीन जमा करवाने के लिए पहुंचेंगी, ऐसे में पाॅलिटेक्निक काॅलेज में पर्याप्त रोशनी, पेयजल तथा काउन्टर की व्यवस्था की जाए, जिससे मतदान दलों को ईवीएम जमा करवाने में कोई परेशानी न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलेट पेपर प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देश दिए कि मतदान दल के कार्मिकों सहित वाहन चालक व उनके साथ रहने वाले खलासी आदि अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए कार्य पर लगे सभी व्यक्तियों से उनके आवश्यक कागजात प्राप्त कर लिए जाएं, जिससे चुनाव कार्य पर जाने वाले सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग सुगमता से कर सकें। उन्होंने मतदान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के कार्मिकों को भी इवीएम व वीवीपैट का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्होंने लेखा प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देश दिए कि कार्मिकों सहित वाहन आदि का भुगतान आॅनलाईन किया जाए। भुगतान के लिए किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़े, इसकी पुख़्ता व्यवस्था की जाए। गौतम ने कहा कि पाॅलिटेक्निक काॅलेज में ईवीएम तथा वीवीपैट का संग्रहण 6 मई की शाम से होगा, तब तक काॅलेज के सभी स्ट्राॅंग रूम के बाहर, गैलरी तथा मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना रविवार 28 अप्रैल तक आवश्यक रूप से हो जानी चाहिए तथा इन कैमरों के कनेक्शन विद्युत के साथ-साथ इनवर्टर के माध्यम से भी किया जाए, जिससे कि लाईट जाने के स्थिति में भी सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में रहें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर जिन स्थानों पर वीडियोग्राफी होनी है, वहाँ वीडियोग्राफी का कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों के परिचय पत्र बनवा लिए जाए तथा विधानसभा क्षेत्रवार सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को दी जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी देने के लिए सधन अभियान चलाया जाए और ईवीएम-वीवीपैट का डैमो भी दिया जाए, जिससे कि ग्रामीण मतदाता वीवीपैट के बारे में और बेहतर तरीके से जान सके। लोकसभा चुनाव में वीवीपैट का पहली बार प्रयोग किया जा रहा है, ऐसे में स्वीप के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को गुणात्मक रूप से कार्यप्रणाली के बारे में बताया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम प्रभावी तरीके से कार्य करता रहे, 24 घंटे जिम्मेदार अधिकारी व कार्मिक नियंत्रण कक्ष में स्थापित टेलीफोन 0151-2220207 तथा टोल फ्री 18001806622 पर उपस्थित रहें। इन नंबंरों पर आम व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत तथा लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है, ऐसे में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के पास समस्त सूचनाएं रहें, यह सुनिश्चि किया जाए। कंट्रोल रूम में अब तक 1 हजार 25 काॅल विभिन्न जानकारी के लिए आए थे, जिनका समाधान दूरभाष पर ही कर दिया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी, नगर निगम आयुक्त प्रदीप के.गवांडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, एम.सी.एम.सी, मीडिया एवं स्वीप प्रभारी विकास हर्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह, जिला परिवहन अधिकारी जे.के.माथुर, वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलसचिव अजित सिंह राजावत, मुख्य वित्त नियंत्रक एसपी मेडिकल काॅलेज संजय धवन, कोषाधिकारी पवन कस्वां, सहायक निदेशक सविना विश्नोई, सचिव नगर विकास न्यास सुनिता चैधरी, सहायक कलक्टर मुख्यालय बिन्दु खत्री, सहायक उपनिवेशन आयुक्त (सतर्कता) मोनिका बलारा, जिला सूचना एवं विज्ञान, अधिकारी अजय कुमार पिल्लई सहित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे।
पाॅलिटेक्निक काॅलेज का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को पाॅलिटेक्निक काॅलेज का निरीक्षण किया। यहाँ 6 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रयोग में आने वाली ईवीएम, वीवीपैट तथा कन्ट्रोल यूनिट की जाँच तथा आपस में कनेक्शन सहित अन्य कार्य संपादित हो रहे हैं। गौतम ने कार्य कर रहे सभी अभियन्ताओं से मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि भेल (ठभ्म्स्) के अभियन्ताओं के मोबाईल नम्बर भी चुनाव के लिए स्थापित कंट्रोल रूम में तथा सभी उपखंड अधिकारियों के पास रहने चाहिए, जिससे कि चुनाव के दिन अगर मशीन में किसी तरह की तकनीकी खराबी हो, तो तत्काल संबंधित क्षेत्र में नियुक्त अभियन्ता को काॅल करके बुलाया जा सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी और अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा भी साथ थे।