302 सीटों पर मतदान खत्म, तीसरे चरण में 63.80 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए आज देश भर की 117 सीटों पर मतदान हो खत्म हो गया है. इस चरण में गुजरात और केरल की सभी सीटों पर वोट डाले गए. सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुलायम सिंह, वरुण गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी ओर मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं. पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण की किसी सीट से चुनावी मैदान में हैं.

देशभर की 117 सीटों पर 7 बजे तक 63.80 फीसदी मतदान हो चुका है. असम में 78.29 फीसदी, बिहार में 59.97 फीसदी, गोवा में 71.09 फीसदी, गुजरात में 60.21 फीसदी, जम्मू कश्मीर 12.86 फीसदी, कर्नाटक में 64.14 फीसदी, महाराष्ट्र में 59.11 फीसदी, केरल में 70.21 फीसदी, ओडिशा में 58.18 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57.74 फीसदी, त्रिपुरा में 78.52 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 79.36 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 65.91 फीसदी, दमन एंड दीव में 65.34 फीसदी और दादरा-नगर हवेली में 71.43 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.