पैरासेलिंग शिविर में प्रशिक्षण

बीकानेर। नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन के राजस्थान चेप्टर द्वारा बीकानेर में रविवार से पैरासेलिंग प्रशिक्षण शिविर आजसे मेडिकल मैदान में डा. सुषमा बिस्सा व मगन बिस्सा के निदेशन में चल रहा है । संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि युवा मामले व खेल विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस पांच दिवसीय शिविर में आज ऑवरआल कंट्रोल, पैरासेल की बनावट, आपात लेंडिंग का प्रशिक्षण दिया । शिविर में रवि बिस्सा, जितेन्द्र, सूर्य प्रकाश, दीपक, हितेष व बरकत सहयोग कर रहे है।