2 दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

बीकानेर। सक्सेस पॉइंट संस्था, रामपुरा बस्ती, लालगढ़ में 2 दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 20 अप्रेल से 21 अप्रेल तक किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आरटीआई कार्यकर्ता और समाज सुधारक विपुल गोस्वामी को आमंत्रित किया गया था.| ने आरटीआई लगाने के तरीके तथा उसका प्रायोगिक कर जानकारी प्राप्त करने के अधिकार का प्रयोग करना सिखाया तथा स्वीप प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए उन्हें अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने की सपथ दिलाई। संस्था अध्यक्ष राज कुमार खत्री ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सोशल मीडिया के सकारात्मक तथा नकरात्मक पहलुओं को समझाते हुए उन्हें अपना अधिकांश समय देशहित, समाजहित व जनहित में लगाने के लिए प्रेरित किया। इनके अतिरिक्त इंस्पायर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर लक्ष्मण उपाध्याय ने तथा सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदी विषय के व्याख्याता जगदीश पारीक ने भी प्रशिक्षणार्थियों से जीवन के विभिन्न पहलुओं तथा उनके व्यक्तित्व विकाश पर वार्ता की।