पृथ्वी हमारी है माँ जैसी… लिया पृथ्वी संरक्षण का संकल्प

बीकानेर। महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रातःकालीन योग शिविर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया जिसमें योग गुरू दीपक शर्मा ने सभी को पृथ्वी संरक्षण का संकल्प दिलवाकर कहा कि हमें पृथ्वी को बचाने के लिए एक मुहिम चलाते हुए आमजन को जागरूक करना होगा तथा पॉलिथीन मुक्त, रोग मुक्त, हरियाली युक्त पर्यावरण एवं पृथ्वी को बनाना होगा ताकि स्वच्छ पर्यावरण एवं वातावरण से स्वस्थ जीवन को साकार किया जा सकें।

शिविर संचालक नन्दलाल शर्मा ने कहा कि हमारा शरीर पंच तत्वों से बना है जिसमें पृथ्वी भी शामिल है इसलिए हमें इसे अपनी माँ के समान मानकर इसकी सेवा करनी चाहिए। प्रहलाद सिंह चौधरी ने कहा कि हमें अपनी जीवनदायनी पृथ्वी को बचाना है पेड-पौधों के साथ जल भी बचाना है। इस मौके पर कन्हैयालाल सुथार, मदनलाल भाटी, गणपतराम चौधरी, भंवरी देवी, उदयशंकर आचार्य, प्रेमराज जोशी, भंवरलाल सुथार, आशीष शर्मा, भानूशंकर जोशी, राजकुमारी शर्मा के साथ बड़ी संख्या में योग साधकों ने पृथ्वी संरक्षण का संकल्प लिया।