ट्रक से उतारे जा रहे थे चुनावी सामग्री के बक्से, कर्मचारियों की मदद करने लगीं कलक्टर

केरल में एक कलेक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वे अन्य अफसरों के लिए मिसाल बन गई हैं। दरअसल चुनाव से संबंधित किसी सामान का एक बॉक्स गाड़ी से उठाकर बिल्डिंग तक ले जाना था। इस दौरान कई कर्मचारी थे लेकिन कलेक्टर टीवी अनुपमा ने खुद बॉक्स को उठाकर बिल्डिंग तक पहुंचा दिया। इस दौरान लोगों ने उन्हें रोका लेकिन कलेक्टर ने बेझिझक काम करके उनके सामने मिसाल पेश की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में त्रिशूर की कलेक्टर को भारी बॉक्स उठाते देखा गया हैं। बता दें कि केरल में 23 अप्रैल को मतदान होना है।
हर जगह हो रही तारीफः सोशल मीडिया में त्रिशूर के कलेक्टर टीवी अनुपमा को गाड़ी से भारी बॉक्स को उठाते वीडियो में देखा गया है। वे भारी बॉक्स को गाड़ी से उठाकर एक बिल्डिंग में ले जा रही हैं। उनके पास खड़े लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि आप छोड़ दीजिए, वे लोग लेकर चले जाएंगे। लेकिन उन्होंने एक नहीं दो बॉक्स को निकालकर बिल्डिंग में पहुंचाया है। उनका यही अंदाज लोगों को पसंद आया और यही कारण है कि यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा और वायरल हुआ है। कलेक्टर के इस काम की लोगों ने खूब सराहना की है।