हत्या कर भागे आरोपी को पुलिस ने कुछ ही देर ही में दबोचा

बीकानेर। बीकानेर में जेएनवी पुलिस को सूचना मिली की फौजी दुग्ध डेयरी सागर गांव में मजदूरी करने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी है। थानाधिकारी गोविन्दसिंह व रात्री नगर गश्त चैकिंग अधिकारी पवन कुमार भदौरिया वृताधिकारी एससी/एसटी सैल बीकानेर ने मौके पर पहुंच गए व घटना की जानकारी उच्चाधिकारीयों को दी।
पुलिस महानिरीक्षक रैंज बीकानेर जिला बीकानेर डॉ. बीएल मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक नगर बीकानेर पवन कुमार मीणा के निर्देशानुसार तुरन्त तलाश हेतु जिले में नाकाबन्दी करवाई जाकार अब्दुल सतार, हैड कास्टेबल रघुवीरदान,
कास्टेबल सुर्यप्रकाश, कास्टेबल अमित कुमार, कास्टेबल की टीम गठित कर मुल्जिम संदीप पुत्र रामकुमार उम्र 22 वर्ष जाति मेघवाल निवासी हरिपुरा पीएस संगरिया जिला हनुमानगढ़ का पीछा करना शुरू किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे व घटना का जायजा लेकर थानाधिकारी को अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
दीपक यादव कास्टेबल साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर द्वारा मुल्जिम की लाईव लोकेशन लेकर मुल्जिम का पीछा किया। पुलिस थाना डुंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यप्रकाश गोदारा मय जाप्ता द्वारा डुंगरगढ़ में नाकाबन्दी की जा रही थी। मुल्जिम की लखासर टोल नाका के बाद फोन स्वीच ऑफ होने पर मुल्जिम की तलाश होटल, ढाबे व वाहनों की सघन तलाश कर मुल्जिम को चन्द घंटों में धर दबोचा। आरोपी व मजदूरों के बीच गायों की देखभाल को लेकर कहा सुनी हुई इसी बात को लेकर मुल्ंिजम ने दोनों मजदूरों की लोहे की राड (सबळ) से नृंशस हत्या कर दी। मुल्जिम संदीप से थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण द्वारा पूछाताछ की जा रही है।