श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट : कोलंबो में आठवां धमाका, मरने वालों की संख्या 190 हुई, पूरे देश में लगा कर्फ्यू

श्रीलंका में हुए बम धमाकों की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि इस बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में रविवार को ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन चर्च और होटलाें को निशाना बनाते हुए आठ बम धमाके कि‍ए गए. इन धमाकों में अब तक कम से कम 190 लोगों की मौत हो गई है, जबक‍ि 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें 11 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. हालांकि अभी तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है.
रविवार सुबह छह सिलसिलेवार धमाकों के राजधानी काेलंंबो में दोपहर को हुए दो और धमाके हुए, जिसमें कम से कम 2 लोग मारे गए हैं. इस बीच राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर देश भर में शाम छह बजे से कल सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई. वहीं इसके साथ ही बताया गया कि 22 और 23 अप्रैल को सरकारी छुट्टी रहेगी. वहीं वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिए गए हैं.
स्थानीय समाचार एजेंसी न्यूज फर्स्ट के मुताबिक, इन धमाकों में 190 लोग मारे गए हैं. विभि‍न्न अस्पतालों से जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल अस्पताल में 46 लोगाें की मौत हो चुकी है, जबक‍ि 259 घायल हुए हैं. वहीं, कलुबोवि‍ला अस्‍पताल में 17 घायल भर्ती हैं. नेगोम्बाे अस्पताल में 74 लोगाें की मौत हो चुकी है, जबक‍ि 113 घायलाें का इलाज चल रहा है. वहीं, रागमा अस्पताल में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबक‍ि 30 घायलाें का इलाज चल रहा है. धमाके में काटाना चर्च में 31 लोगों की मौत हुई, जबक‍ि बाट्टिकालोआ में 27 की माैत और 80 घायल हुए है. हालांकि, श्रीलंकाई अधिकारियों के हवाले से धमाकों में 52 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. धमाकों में किसी भारतीय के मारे जाने की सूचना नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सातवां धमाका दक्षिणी कोलंबो के देहीवाला स्थित एक होटल में हुआ, जबकि आठवां ब्लास्ट महाविला उद्यान रोड पर स्थित एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में हुआ. राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर देश भर में शाम छह बजे से कल सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई. वहीं इसके साथ ही बताया गया कि 22 और 23 अप्रैल को सरकारी छुट्टी रहेगी.
समाचार एजेंसी ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजधानी कोलंबो में आठवां धमाका हुआ है
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सातवां धमाका हुआ. इसमें दो लोगों के मारे जाने की सूचना है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है.
श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने मौजूदा हालात के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीलंका में मारे गए नि‍र्दोष लोगों के प्रत‍ि संवेदनाएंं जताते हुए कहा क‍ि भारत दुख की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है .
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए कहा क‍ि इस बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत श्रीलंका के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. वहीं, धमाकों में मरने वालाेंं की संख्या 165 हो गई है.
श्रीलंकाई सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. श्रीलंका में हुए इन सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अगले दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार को देश के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
समाचार एजेंसी ने श्रीलंकाई अधिकारियों के हवाले से इस धमाके में 52 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. एजेंसी ने बताया कि कोलंबो के चर्च और होटलों में हुए धमाकों में 42 लोगों की मौत हुई, जबकि 10 की मौत बाट्टिकालोआ के चर्च में होने की खबर है.
विदेश मंत्रालय ने भारतीयाें के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- +94777903082 +94112422788 +94112422789 +94777902082 +94772234176
वहीं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के लगातार संपर्क में हैं.