राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवसः ‘जनसंपर्कः दिशा और दशा’ विषयक संगोष्ठी आयोजित

पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश सक्सेना को ‘जनसंपर्क अलंकरण’ अर्पित
बीकानेर। राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर रविवार को पब्लिक रिलेशंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (प्रसार) की बीकानेर इकाई द्वारा जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेशचंद्र सक्सेना को ‘जनंसपर्क अलंकरण’ अर्पित किया गया। इस दौरान ‘जनसंपर्कः दिशा एवं दशा’ विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित हुई।
सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सक्सेना ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में जनसंपर्क विधा की चुनौतियां भी बढ़ी हैं। इस दौर में फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे माध्यमों के कारण सूचनाओं का त्वरित और सटीक आदान-प्रदान सर्वोच्च प्राथमिकता बन गया है। उन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की प्रगति में जनसंपर्ककर्मी की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। जनसंपर्क में तेजी से आए बदलावों तथा जनसंपर्ककर्मी की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी।
जनसंपर्क अधिकारी तथा कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर आचार्य ने कहा कि 42वें जनसंपर्क दिवस के अवसर पर प्रसार की बीकानेर इकाई द्वारा जनसंपर्क क्षेत्र में सुदीर्घ सेवाएं देने वाले जनसंपर्क कर्मियों के सम्मान की शुरूआत की गई है। इससे नई पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने जनसंपर्क दिवस के बारे में बताया तथा कहा कि समय के साथ जनसंपर्क के माध्यमों में भी बदलाव आया है।
जनसंपर्क कार्यालय के उपनिदेशक विकास हर्ष ने कहा कि जनसंपर्क क्षेत्र में बीकानेर का योगदान अहम रहा है। यहां के अनेक अधिकारियों ने पूरे प्रदेश में अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। युवा पीढ़ी द्वारा इस विरासत को आगे बढ़ाए जाने को उन्होंने सुकूनदायी बताया। उन्होंने जनसंपर्क क्षेत्र में सक्सेना के योगदान को अनुकरणीय बताया तथा कहा कि उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी के रूप में नए आयाम स्थापित किए।
इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, पुस्कालयाध्यक्ष राजेन्द्र भार्गव, वरिष्ठ फोटोग्राफर बी. जी. बिस्सा तथा लेखाधिकारी हेमंत व्यास ने भी सक्सेना के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईईसी काॅर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया। संस्कृतिकर्मी कृष्ण चंद्र पुरोहित ने आभार जताया। इससे पहले शाॅल, श्रीफल, साफा तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सक्सेना का अभिनंदन किया गया।