जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने की साइकिल पर शहर की यात्रा, देखी सफाई व्यवस्था

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम रविवार को सुबह शहर की सफाई व्यवस्था को देखने साइकिल पर निकले । बिना किसी तामझाम के वे अपने निवास से मुख्य डाक्टर होते हुए एम एम ग्राउंड तक साइकिल पर सवार होकर सफाई को देखा । इस दौरान उन्होंने चोखुटी रेलवे पुल को भी साइकिल से पार किया । जगह-जगह गंदगी देखकर सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार की जरूरत जताई है । इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक विकास हर्ष भी अपनी साइकिल पर साथ रहे ।