कांग्रेस ने राजस्थान के हिस्से का पानी पाकिस्तान को पिलाया : मोदी

जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। पीएम मोदी अपनी दूसरी रैली के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंचकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने चित्तौड़ में पहली बार वोटिंग करने वाले युवा मतदाताओं से कहा कि नया हिंदुस्तान बनाना आपकी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश तय करे कि पाकिस्तान को जबाब देने वाली सरकार चाहिए या फिर हमले के बाद चुप बैठने वाली सरकार। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पानी को लेकर कांग्रेस का रवैया कैसा रहा है ये आप भी जानते हैं। कांग्रेस ने आपसे वोट तो लिया लेकिन आपके हिस्से का पानी पाकिस्तान को पिलाती रही है। आप प्यासे रहे और कांग्रेस पाकिस्तान की प्यास बुझाने की चिंता करती रही। अगर कांग्रेस ने सिंधु जल संधि के मुताबिक हमारे हिस्से का पानी रोक लिया होता तो आज राजस्थान में पानी की किल्लत न होती।


इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के पाटन जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब अभिनंदन को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था तो मैंने उनसे (पाकिस्तान) कहा, यदि हमारे पायलट को कुछ भी हुआ तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। पानी को लेकर कांग्रेस का रवैया कैसा रहा है ये आप भी जानते हैं। कांग्रेस ने आपसे वोट तो लिया लेकिन आपके हिस्से का पानी पाकिस्तान को पिलाती रही है। आप प्यासे रहे और कांग्रेस पाकिस्तान की प्यास बुझाने की चिंता करती रही। अगर कांग्रेस ने सिंधु जल संधि के मुताबिक हमारे हिस्से का पानी रोक लिया होता तो आज राजस्थान में पानी की किल्लत न होती। जनता से झूठ बोलने वालों की केवल तीन सच्चाई हैं। इनके आचार, विचार, व्यवहार में तीन बातें पक्की हैं- नामदार परिवार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों की भरमार, इसके अलावा कुछ नहीं है। राजस्थान में किसी ने कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा? कर्ज माफ हुआ क्या? लेकिन बताया तो यही जा रहा है कि राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ हो गया। दशकों तक कांग्रेस पर देश ने बहुत भरोसा किया, लेकिन पांच दशकों से ज्यादा का समय कांग्रेस ने एक परिवार की सेवा में लगा दिया। इस दौरान देश के सामर्थ्य के साथ, देश के संसाधनों के साथ न्याय नहीं हुआ।
महाराणा प्रताप और रानी पद्मिनी के संस्कार आप लोगों में हैं, तो आप से मैं पूछता हूं कि आप मजबूर भारत देखना चाहते हैं या मजबूत भारत? आप पाकिस्तान के आगे झुकने वाला भारत चाहते हैं या पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने वाला भारत।


चित्तौड़ में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश तय करे कि पाकिस्तान को जबाब देने वाली सरकार चाहिए या फिर हमले के बाद चुप बैठने वाली सरकार। राजस्थान के में रैली करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चित्तौड़ का विजय स्तंभ हमें विजयीभव का आशीर्वाद दे रहा है। नए हिन्दुस्तान, मजबूत हिन्दुस्तान के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने जनता से पूछा आप मजबूत भारत देखना चाहते हैं या मजबूर भारत। आपको देश मजबूत बनाने वाली भाजपा चाहिए या कमजोर करने वाली कांग्रेस। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि राजस्थान ने 2014 में पूरी मजबूती के साथ लोकसभा में बिठाया था। सभी सीटों के साथ मार्जिन बढ़ना चाहिए। पहली बार वोट देने वाले मतदाता, बेटे, बेटियों और नौजवानों से अपील है कि नया भारत बनाना आपकी जिम्मेदारी है।