राजभर ने भाजपा से अलग होकर 25 उम्मीदवारों का किया ऐलान

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा से बगावत कर दी है. उन्होंने बीजेपी की लाइन से हटकर मंगलवार को 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. राजभर ने यूपी की कई अहम सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इसमें बनारस, लखनऊ और गोरखपुर से भी प्रत्याशी दिए गए हैं. बीजेपी ने उनसे एक सीट छोड़ने का ऑफर दिया था और कहा था कि मंत्री पद छोड़ कर वे खुद चुनाव लड़ें.
दरअसल राजभर अपने बेटे के लिए अपनी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के सिंबल पर उम्मीदवारी चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बीजेपी ने राजभर की नाराजगी दूर करने की काफी कोशिश की. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ बैठक भी हुई लेकिन नाकाम रही. अंत में राजभर ने बीजेपी को चुनौती देते हुए अपने 25 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.