हिमाचल प्रदेश में अब तक 50 हजार लीटर शराब जब्त

देश भर में लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अतिरिक्त निर्वाचन कार्यालय को आचार संहिता उल्लंघन की 13 शिकायतें मिलीं, जिनमें से एक राजनीतिक दल की और 12 आम जनता की ओर से आई. इन शिकायतों के अलावा 149 शिकायतों में से 85 का शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है.

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को शिमला में बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू रहने के दौरान हुई नाकेबंदी में पुलिस, आबकारी विभाग और आयकर विभाग के दस्तों ने प्रदेश में करीब 50 हजार लीटर शराब, बीयर व लाहण के अतिरिक्त 415 किलोग्राम हेरोइन और 14477 किलोग्राम चरस जब्त की. बताया जा रहा हैं कि ये सामग्री चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल की जानी थी.