पाली में CM गहलोत और डिप्टी सीएम, बद्रीराम जाखड़ के समर्थन में करेंगे जनसभा

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पाली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के समर्थन में आयोजित जनसभा में शिरकत कर सभा को संबोधित करेंगे।
सुबह करीब 11 बजे डिप्टी सीएम पायलट पाली में बद्री जाखड़ के नामांकन के समय साथ में मौजूद रहेंगे। सचिन पायलट पाली से ही यूपी के दौरे पर जाएंगे। पायलट शुक्रवार को 2.30 बजे यूपी के सहारनपुर के मिरकपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3.30 बजे शामली के कैराना में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद पायलट दिल्ली जा सकते हैं।