गठबंधन पति-पत्नी के बीच होता है, बुआ-भतीजे में नहीं : नरेश अग्रवाल

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने इस बार अखिलेश यादव और मायावती के लिए विवादास्पद बयान दिया है. नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन हमेशा पति-पत्नी में होता है, ना कि बुआ-भतीजा में.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सभा को संबोधित करते हुए नरेश अग्रवाल ने ये बयान दिया और समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’मोदी से बाद में निपट लेना, भगवान राम से निपटने से पहले हनुमान से भिड़ना पड़ता है…मोदी के हनुमान हम हैं पहले हम से तो लड़ लो.’’
इसके बाद उन्होंने सपा-बसपा के गठबंधन पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि गठबंधन तो पति-पत्नी के बीच होता है, भाई-बहन या बुआ-भतीजा में कब गठबंधन होता है. अगर मुलायम भाई होते तो भी गठबंधन नहीं हो सकता था, अगर होना है तो गठबंधन अखिलेश-डिंपल के बीच ही होना चाहिए.