कांग्रेस ने बताया- कैसे लागू होगी NYAY स्‍कीम, 10 प्‍वाइंट में समझें

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से न्यूनतम आय योजना (NYAY) का ऐलान किया गया है. इस योजना के तहत देश के 25 करोड़ लोगों की गरीबी मिटाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि अब तक यह स्‍पष्‍ट नहीं था कि इस योजना को सत्‍ता में आने की स्थिति में कांग्रेस कैसे लागू करेगी. ऐसे में अब कांग्रेस की ओर से  न्यूनतम आय योजना (NYAY) की एबीसीडी समझाने की कोशिश की गई है.  कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर 10 प्‍वाइंट में समझते हैं NYAY स्‍कीम के बारे में.